श्री लाल बहादुर शास्त्री—
गांधी के सच्चे अनुयायी, थे करुणा के सागर,
रहे सत्य के सदा प्रवर्तक, सबके प्रति था आदर l 
गूँज रहा है “जय जवान का,जय किसान का नारा”
भारत के प्रधान मंत्री थे, ऐसे लाल बहादुर l 
 
   
सत्य,अहिंसा, क्षमा,दया से, भरे हुये थे गागर,
    सादा
जीवन, उच्च विचारों की ओढ़ी थी चादर l 
    देश
बड़ा है,इसी सोच में, दी प्राणों की आहुति,
    थे
प्रधान मंत्री पर समझा स्वयं देश का चाकर l 
 
ये बुझी हुई शमा पुन: जल सकती  है,
तूफान में घिरी किश्ती संभल सकती है l 
मायूस न होना, जिन्दगी में  कभी तुम,
ये किस्मत
है, कभी भी बदल सकती है l 
वक्त पर ही
तुम अपनी बुरी आदत बदल लो,
नहीं
तो  बदल 
जायेगा  तुम्हारा  वक्त  भी
l  
अपनापन हर
कोई दिखाता, विरला ही बस साथ निभाता,
पर अपना
है कौन यहाँ पर, इसको तो बस वक्त सिखाता |
गांधी के सच्चे अनुयायी, थे करुणा के सागर,
रहे सत्य के सदा प्रवर्तक, सबके प्रति था आदर l 
गूँज रहा है “जय जवान का,जय किसान का नारा”
भारत के प्रधान मंत्री थे, ऐसे लाल बहादुर l 
 
   
सत्य,अहिंसा, क्षमा,दया से, भरे हुये थे गागर,
    सादा
जीवन, उच्च विचारों की ओढ़ी थी चादर l 
    देश
बड़ा है,इसी सोच में, दी प्राणों की आहुति,
    थे
प्रधान मंत्री पर समझा स्वयं देश का चाकर l 
 
ये बुझी हुई शमा पुन: जल सकती  है,
तूफान में घिरी किश्ती संभल सकती है l 
मायूस न होना, जिन्दगी में  कभी तुम,
ये किस्मत
है, कभी भी बदल सकती है l 
वक्त पर ही
तुम अपनी बुरी आदत बदल लो,
नहीं
तो  बदल 
जायेगा  तुम्हारा  वक्त  भी
l  
अपनापन हर
कोई दिखाता, विरला ही बस साथ निभाता,
पर अपना
है कौन यहाँ पर, इसको तो बस वक्त सिखाता |
No comments:
Post a Comment