Thursday 31 May 2018

कल किसने देखा

गद्द लेखन की तुलना में कहानी का प्रभाव अधिक होता है l कहानी पढने में और सुनने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है l यदि कहानी पद्द में हो तो और अधिक प्रभावी हो जाती है l
“सब सुलझ जाती समस्या , बात नानी की पुरानी
बस प्रतीकों में भले हो , एक राजा एक रानी
तथ्य के संग हो कथानक , उद्देश्य के संग कल्पना
साथ लेखक की कुशलता , तो यही बनती कहानी”
छै कहानियों को पद्द में लिखने का प्रयास है , हर कहानी कुछ न कुछ सन्देश देती है l


         आप नीचे के लिंक पे क्लिक करके आसानी से इस किताब तक पहुँच सकते हैं 



No comments:

Post a Comment