Thursday, 5 December 2024

नभचर,जलचर, जब खेमों में नहीं बंटे हैं,

थलचर प्राणी क्यों आपस में लडें कटे हैं,

हम में हो सदभाव, सियासी दांव न खेलें,

मिल कर रहना सीख सकें हर जगह डटे हैं

 नभचर,जलचर, जब खेमों में नहीं बंटे हैं,

थलचर प्राणी क्यों आपस में लडें कटे हैं,

हम में हो सदभाव, सियासी दांव न खेलें,

मिल कर रहना सीख सकें हर जगह डटे हैं

 नभचर,जलचर, जब खेमों में नहीं बंटे हैं,

थलचर प्राणी क्यों आपस में लडें कटे हैं,

हम में हो सदभाव, सियासी दांव न खेलें,

मिल कर रहना सीख सकें हर जगह डटे हैं

 नभचर,जलचर, जब खेमों में नहीं बंटे हैं,

थलचर प्राणी क्यों आपस में लडें कटे हैं,

हम में हो सदभाव, सियासी दांव न खेलें,

मिल कर रहना सीख सकें हर जगह डटे हैं

 नभचर,जलचर, जब खेमों में नहीं बंटे हैं,

थलचर प्राणी क्यों आपस में लडें कटे हैं,

हम में हो सदभाव, सियासी दांव न खेलें,

मिल कर रहना सीख सकें हर जगह डटे हैं

                           नभचर,जलचर, जब खेमों में नहीं बंटे हैं,

थलचर प्राणी क्यों आपस में लडें कटे हैं,

हम में हो सदभाव, सियासी दांव न खेलें,

मिल कर रहना सीख सकें हर जगह डटे हैं

                           

                           

 

  

No comments:

Post a Comment