जिसे भरोसा अपने पर है,वही सफल होता जीवन में,
इसे आत्मविश्वास कहा है, संयम रहता उसके मन में |
बल, पौरुष, संकल्प पास में,शक्ति आपके ही भीतर है
सभी सुलझती यहाँ समस्या,समाधान मिलता है क्षण में |
No comments:
Post a Comment