पापों का परिणाम जानता, व्यक्ति मृत्यु से है घवड़ाता ,
व्याकुल हो डरता रहता है, इसीलिये हर क्षण पछताता|
धर्म, कर्म, सत्संग करोगे, तो भविष्य भी होगा उज्ज्वल,
यदि यह हो विश्वास हृदय में, स्वर्ग,मोक्ष ही वह नर पाता|
No comments:
Post a Comment