Dr. Hari Mohan Gupta
Pages
Home
About Me
भजन
दोहा
गीत
ग़ज़ल
इंटरव्यू
मुक्तक
पुस्तकें
Contact Me
Saturday, 21 September 2019
shiksha
बनो कर्मठ, यही
तो सब बताते हैं,
बढ़े साहस, यही
गुरुजन सिखाते हैं l
वक्त पर जिनका नहीं बहता पसीना,
मानिये
वे
सदा,
आँसू
बहाते
हैं
l
Friday, 20 September 2019
मानव की पहिचान्
सेवा भाव समर्पण
ही बस, मानव की पहिचान है,
जिसको है सन्तोष हृदय में, सच में वह धनवान है l
यों तो मरते,और जन्मते,जो भी आया यहाँ धरा पर,
करता
जो उपकार सदा
ही, पाता
वह सम्मान है l
Saturday, 7 September 2019
इसरो के वैज्ञानिकों के प्रति,
जब प्रताड़ित
हो
कभी
संघर्ष
में,
या
निराशा
हो
खड़ी
उत्कर्ष
में,
हर विफलता से न विचलित हो कभी,
तो
सफलता
भी
मिले अपकर्ष में |
डा० हरिमोहन गुप्त
Newer Posts
Older Posts
Home
Subscribe to:
Posts (Atom)