Dr. Hari Mohan Gupta
Pages
Home
About Me
भजन
दोहा
गीत
ग़ज़ल
इंटरव्यू
मुक्तक
पुस्तकें
Contact Me
Thursday, 27 December 2018
कठिन परिश्रम
सदा सफलता चरण चूमती, हार न मानो,
सम्बन्धों को जीवन में व्योपार न मानो.
चरैवेति ही जीवन का सिध्दान्त सदा से,
कठिन परिश्रम को जीवन में भार न मानो.
Tuesday, 25 December 2018
सत्य निकालें बाहर
सत्य छिपा है जो शास्त्रों
में, उसे निकालें बाहर,
और मठों
की
दीवालों
से, उसे
हटायें
जाकर l
सम्प्रदाय जो इस पर बस, अधिकार मानते अपना,
हमे छीन
कर उनसे लाना, करना हमें
उजागर l
Sunday, 23 December 2018
सम्मान
भावना में ही निहित भगवान् है
,
ज़िन्दगी का साथ ही सहगान है l
दर्द बांटे दींन
हीनों का कोई
,
तब
कहीं मिलता उसे
सम्मान है l
Friday, 14 December 2018
भज लो सीताराम
मधुरस बरसेगा स्वयम, जब बोलोगे राम,
वाणी में लालित्य हो, भजलो सीताराम l
उलझा प्राणी मोह में, जीवन है संग्राम,
वही जीत पाया इसे, जो भजते हैं राम l
Tuesday, 11 December 2018
भला करो तो लाभ मिलेगा
कंटक मग पर बहती सरिता सबको निर्मल जल मिलताहैं
पत्थर चोट सहे पर फिर
भी हमे वृक्ष
से फल मिलता हैं
जो पर हित में रहते तत्पर .उनका ही भविष्य उज्वल हैं
भला करो तो लाभ मिलेगा
,
इसका फल प्रति पल मिलता हैं
Monday, 3 December 2018
जीवन सदा शद्ध होता है,
स्नान मात्र से तो केवल, नर तन सदा शुद्ध होता है,
जो भी दान करे जीवन में, तो धन सदा शुद्ध होता है l
जिसमें आई सहनशीलता, तो मन सदा शुद्ध होता है,
जो रखता ईमान साथ में, जीवन सदा शुद्ध होता है l
Newer Posts
Older Posts
Home
Subscribe to:
Posts (Atom)