किसी काम को यदि करना है, तो चाहें पहिले आती हैं,
गोदी में बच्चे को लो तुम, तो बाँहें पहिले आती हैं |
हर कोशिश का दर्जा ऊँचा, सदा कामयाबी से ऊपर,
मंजिल पाते सदा बाद में, राहें तो पहिले आती हैं |
No comments:
Post a Comment