Sunday, 12 January 2025

 

ऊँचा  हो  आदर्श हमारा, लोग  करेंगे  तभी  अनुकरण,

सत्य अहिंसा को अपनाएँ, सारा जग कर सके अनुशरण l

द्वेष, दम्भ या अहंकार से, जीत सका क्या कोई मन को,

निष्ठा, लगन, परिश्रम का ही, फल होता है श्रेष्ठ आचरण l

No comments:

Post a Comment