जब अधर्म बढ़ता धरती पर, कोई संत पुरुष आता है,
हमको ज्ञान मार्ग दिखलाने, भारत ही गौरव पाता है.
संत अवतरित हुये यहाँ पर, विश्व बन्धु का पाठ पढाने,
उसका फल हम सबको मिलता,जन जन उनके गुण गाता है.
No comments:
Post a Comment