बिन सत्संग विवेक नहीं हो, ऐसा कथन सटीक रहा है,
इसीलिये सत्संग करो तुम, “ज्ञान बिना गुरु” यही कहा है.|
वह ही मार्ग प्रदर्शक बन कर, सीधी सच्ची राह दिखाता,
गुरु का उपदेशामृत पाकर, बिन प्रयास ही प्रभु मिल जाता. |
No comments:
Post a Comment