Tuesday, 19 November 2024

 

जिन्दगी  का  मौत   से  ऐसा लगाव है,

बदले  हुये  लिवास  में आना स्वभाव है l

रुक कर सफर में कोई सुस्ताने लगे पथिक,

मैं  सोचता  हूँ मौत   ही  ऐसा  पड़ाव है l

No comments:

Post a Comment