राम सहायक ही रहें, पवन पुत्र हनुमान,
हम भी सेवक राम के,गायें प्रभु के गान l
राम लिखे
पत्थर सधे, लिखा गया बस नाम,
वे जिनके
भी हृदय में, रक्षक रहते राम l
राम नाम जो भी जपे, छोड़े सब छ्लछन्द,
मिलता
है सन्तोष धन, रहते वे सानन्द l
राम भक्तिमणि पास यदि,फिर क्यों करता शोक,
बिन
मांगे फल पायगा,
सुधरेगा परलोक l
राम
शरण में जो गया, हुआ वही भव पार,
No comments:
Post a Comment